️ CG Weather Update: रायपुर-कांकेर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट, 2 से 5 सितंबर तक व्यापक वर्षा की संभावना…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल रहा है. लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने वाली है. राजधानी रायपुर के कुछ इलाकों में सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर, कांकेर समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है.
पिछले 24 घंटों में पूरे छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान 22.2 डिग्री पेंड्रा रोड में दर्ज किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने जानकारी दी कि मानसून द्रोणिका अपने सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर बना हुआ है. इसके प्रभाव से कल दिनांक 31 अगस्त को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है. 2 सितंबर से 5 सितंबर तक, व्यापक वर्षा होने की संभावना बन रही है. इसका प्रभाव मुख्यतः उत्तर छत्तीसगढ़ रह सकता है.
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अलगे तीन घटों में कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) की संभावना है. इन क्षेत्रों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.
राजधानी रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
मौसम विभाग ने रायपुर में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. इसी के साथ बारिश और बादल गरजने-चमकने की आशंका है. इस दौरान तापमान 26 से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.