देशबड़ी खबर

आज से 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहाँ देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट…

आज पूरा देश धनतेरस का त्योहार मना रहा है, रिजर्व बैंक के मुताबिक आज से यानि 10 नवंबर से 16 नवंबर तक बैंक की लगातार छुट्टी रहने वाली है. यानि 5 दिन आप बैंक जाकर कोई भी काम नहीं निपटा सकेंगे. हालांकि नवबंर माह त्योहारी होता है. इसलिए इस बार नवंबर में कुल 15 दिनों का अवकाश पहले से निर्धारित है. इसमें चार रविवार व 2 शनिवार भी शामिल हैं. हालांकि ऑनलाइन सभी काम बैंक संबंधि यथावत होते रहेंगे. इसलिए चिंता करने की ज्यादा जरूरत नहीं है.

10 नवंबर को धनतेरस की वजह से बैंकों देशभर में बैंकों की छुट्टी निर्धारित है. वहीं 11 नवंबर यानि शनिवार को दूसरा शनिवार के साथ छोटी दिवाली होने के नाते बैंकों की छ्ट्टी है. वहीं 12 नवंबर को दिवाली इसके बाद 13 और 14 नवंबर को गोवर्धन पूजा के चलते बैंको की छुट्टी है. इसलिए सोच-समझकर ही बैंकों संबंधी कामों की प्लानिंग करें. अन्यथा फंस सकते हैं. हालांकि ये छुट्टियां राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि बैंक ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े कई काम ऑनलाइन बैंकिंग से निपटा सकते हैं.

यहां देखें नवंबर की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

10 नवंबर- गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली : कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
11 नवंबर- दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
12 नवंबर- रविवार का अवकाश.
13 नवंबर- गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली : अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.

14 नवंबर- दिवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत नया साल/ लक्ष्मी पूजा : अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, मुंबई, नागपुर में बैंकों में अवकाश रहेगा.
15 नवंबर- भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/ निंगाल चक्कूबा/भ्रातृ द्वितीया : गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
19 नवंबर- रविवार की छुट्टी.

20 नवंबर- छठ के कारण पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
23 नवंबर- सेंग कुट स्नेम/इगास बग्वाल : देहरादून और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
25 नवंबर- चौथा शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
26 नवंबर- रविवार
27 नवंबर- गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा : अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, पणजी, पटना, त्रिवेंद्रम और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
30 नवंबर- कनकदास जयंती : बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button