भारत (India) में जिस तरह क्रिकेट के लिए दीवानगी है उसे सभी जानते हैं. दीवानगी इस तरह की है टीम इंडिया (Team India) दुनिया के किसी भी कोने में मैच खेलने पहुंच जाए फैंस की भीड़ लगना तय है. खुद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कई बार कह चुके हैं उन्हें विदेशों में जाकर भी भारी तदाद में भारतीय फैंस को देखकर लगता ही नहीं कि वह देश से बाहर है. टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. पहले टेस्ट मैच में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद एडिलेड में फैंस ने टीम को चीयर करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. इसी दौरान सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह के सबसे बड़े और प्यारे फैन का वीडियो वायरल हो रहा है.
बुमराह का सबसे बड़ा फैन है जियान
एडिलेड टेस्ट मैच देखने बड़ी संख्या में भारतीय फैंस पहुंचे थे. इनमें ही शामिल था छोटा बच्चा जियान. जियान भारत आर्मी फैन क्लब की जर्सी पहने दिख रहा था. वह जसप्रीत बुमराह का बड़ा फैन है. मैच के दौरान वह हाथ में चॉकलेट लिए बुमराह-बुमराह चिल्लाते हुए दिखाई दिया. वह साफ तौर पर तो नाम नहीं ले पा रहा था लेकिन अपने पसंदीदा बॉलर को चीयर करने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता था. सोशल मीडिया पर बच्चे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. भारत आर्मी ने ट्विटर पर बच्चे का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जियान से मिलिए, भारत आर्मी एडिलेड में बुमराह का सबसे बड़ा फैन.’