CG NEWS: जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर में जोन कमेटियों की बैठक का आयोजन…

रायपुर: 21 अप्रेल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर के सभी ब्लॉकों में मंडल कमेटी की बैठकों को अनिवार्य किया गया है यह बैठक माह की 7 तारीख को आयोजन होना है इसी आयोजन के तहत रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी की सभी ब्लॉकों में जोन की बैठक जारी है धरसीवा विधानसभा के खरोरा ब्लॉक मे बैठक संपन्न हुआ माठ, कनकी, खरोरा ,खौना ,अभनपुर ब्लॉक के जोन खिलोरा, खोरपा, पिपरौद मैं बैठक संपन्न हुआ जिला कांग्रेस अध्यक्ष उधो वर्मा बैठकों में सम्मिलित हुआ बैठक में जोन के अध्यक्ष , सेक्टर प्रभारी बुथ प्रभारी गण अनिवार्य रूप से सम्मिलित होते हैं (The meeting of the zone committees was organized in the District Congress)
READ MORE: RJ NEWS के निर्देशक देव यादव की ओर से आप सभी को अक्षय तृतीया पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं…
जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर द्वारा रायपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सभी ब्लॉक के हाट बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जा रहा है हाट बाजार में तिल्दा ब्लॉक आयोजन किया गया धरसीवा ब्लॉक में सिलयारी ,दोंदे खुर्द, मांढर एवं कचना में भी नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया अन्य ब्लाकों में भी सभी हाट बाजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन जारी है नुक्कड़ सभा में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वर्मा राहुल गांधी के साथ केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा अलोकतांत्रिक ढंग से राहुल गांधी की सांसद सदस्यता समाप्त की गई (The meeting of the zone committees was organized in the District Congress)
और जिस तत्परता से राहुल गांधी की आवास को खाली कराने का निर्देश दिया गया इसका प्रमुख कारण राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक मोदी और अडानी के संबंध पूछने पर विचलित होकर यह असंवैधानिक कार्रवाई की गई जिसको विस्तार से नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से बताया गया।
जोन की बैठकों में संगठन की मजबूती के लिए सेक्टर एवं बुथ की राय ली जा रही है साथ ही छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है लोगों को योजनाओं के लाभ दिलाने के लिए जोन सेक्टर एवं बूथ के प्रभारियों को आह्वान किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।
- कांकेर के उप स्वास्थ्य केंद्र में रेप, कर्मचारी ने महिला हेल्थ अफसर की लूटी इज्जत…
- रायपुर में फर्जी सिम कार्ड रैकेट का भंडाफोड़, महाराष्ट्र सहित 6 आरोपी गिरफ्तार…
- प्रसव के दौरान महिला का वीडियो वायरल, अस्पताल कर्मियों पर संदेह, पुलिस जांच में जुटी…
- 57 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त, होटल-ढाबों पर खाद्य विभाग की कार्रवाई…
- धमतरी पुलिस की कार्रवाई: मड़ेली भाटापारा में शराब कोचिया जितेन्द्र साहू गिरफ्तार, अवैध शराब जब्त…