
प्रतापपुर बिती रात वन.परिक्षेत्र घुई के ग्राम पकनी मे रात 12 बजे रामप्रीत पिता भोला घर को तोड़कर धान को खाकर मकान क्षति पहुंचाया हाथी के आवागमन की सुचना पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी शिवभजन मरावी ग्राम पंचायत पकनी पहुंचे जहां हाथी घर में घुसकर धान खा रहे थे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अपने वाहन लगी सायरन को बजाने लगे सायरन की अवाज सुन हाथी धीरे धीरे किनारे निकलने लगा इसी बीच वहां हाथी आक्रमक हो गया और ग्रामीणों व शिवभजन मराबी के साथ उपस्थित अन्य लोगो को दौडाने लगा

वो किसी तरह अपना जान बचा पाए वही जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन मरावी ने कहा की हाथी प्रभारी क्षेत्र मे हाथी दल के प्रभारी बीच-बीच में दौरा करते रहना चाहिए लेकिन वन विभाग के कर्मचारी लापरवाही कर रहे है रात को सैकडो ग्रामीणों के साथ वो वही डटे रहे वही प्रतापपुर और घुई परिक्षेत्र मे लगातार हाथियों के हमले हो रहे