
प्रतापपुर / वन परीक्षेत्र प्रतापपुर प्रभार वाद को लेकर सुर्खियों में है ही वही हाथीयो की समस्या एक बार फिर शुरू हो गई है प्यारे हाथी की दल 2 दिनों से प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के धरमपुर गणेशपुर दलदली व आसपास के क्षेत्रों में आतंक मचाए हुए हैं वही कल शाम को धरमपुर निवासी गुड्डा यादव 2 पशुओं को मार दिए हैं वही बिती रात मे गणेशपुर गौठीयान पारा निवासी फुलमेत बाई पति बैगारामका गर तोडकर अकेले घर मे सोई वृद्ध महीला। को घायल कर दिया|
विभाग के कर्मचारी द्वारा आज सुबह तड़के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में भर्ती कराया गया था जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत देख के अमबिकापुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया वही तत्कालीक सहायता के तहत 5000 रुपए नगद दिया गया है सर्किल प्रभारी शेलेष गुप्ता खुद घायल वृद्ध को अमबिकापुर लेकर गए है