CG Breaking: शादी के लिए लड़की देखने गया था युवक, घर लौटते समय एक्सीडेंट, मौत

छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. अपनी शादी के लिए लड़की देखने गए युवक की घर लौटते वक्त सड़क पर मौत से सामने हो गया. युवक सवारी वाहन की चपेट में आ गया. युवक के सिर पर सेहरा से पहले कफन नसीब हो गई. मौत से परिवार में मातम पसर गया है.
CG Breaking Accidnt: दरअसल, भानूप्रतापपुर थाना क्षेत्र के चिचगांव निवासी सुबह बाइक पर अपने पिता के साथ डोंगरकट्टा गांव गया था. जहां अपनी शादी के लिए लड़की देख रिश्ता तय करना था. वहां से वापसी के दौरान घर पहुंचने के 3 किलोमीटर पूर्व वनोपज जांचनाका में अपने पिता को छोड़ युवक पास के ही होटल भजिया लेने बाइक से जा रहा था. उसी दौरान उसकी बाइक सवारी वाहन क्रूजर की चपेट में आ गई. इससे मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई.
इधर बेटे के इंतजार में बैठे पिता को जब बहुत देर तक बेटा नहीं आया, तो उसने तलाश शुरू की. उस दौरान उसे पता चला कि उसके साथ हादसा हो गया. कुछ देर पहले तक जिस बेटे की जिंदगी बनाने के लिए पिता सपने देख रहा था, वह सपने चूर-चूर हो गए.
CG Breaking Accidnt: भानुप्रतापपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं क्रूजर के आरोपी ड्राइवर और वाहन को भी जब्त कर लिया है. भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र का मामला है.
- रायपुर VIP रोड पर वन-वे नियम लागू, सिर्फ एयरपोर्ट जाने वालों को मिलेगी एंट्री, उल्लंघन पर ₹2,500 जुर्माना…
- कोयला घोटाला: सौम्या चौरसिया के निज सचिव जयचंद कोसले गिरफ्तार, 14 दिन की रिमांड पर मांगी अनुमति…
- राजधानी के VIP रोड स्थित Zouk क्लब में हंगामा, युवक पर जानलेवा हमला…
- नवरात्र 2025: माँ बम्लेश्वरी धाम में सजा दरबार, डोंगरगढ़ में उमड़े भक्तों की भीड़
- CG News : खेत से लौट रहे ग्रामीण को हाथी ने पटककर मार डाला, वन विभाग ने दी सहायता राशि…