
रायपुर : बदलते दौर के साथ गीतों में नयापन लेकर लगातार छत्तीसगढ़ के लोगों को आकर्षित करने वाले आर जे स्टूडियो का आज एक एल्बम गीत रिलीज किया है इस गीत में एक छत्तीसगढ़ी प्रेम को दर्शाया गया है जिसका निर्माण आरजे इंटरटेनमेंट वर्ल्ड द्वारा किया गया है जिनके प्रोड्यूसर और डायरेक्टर जोहार छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार देवेंद्र जांगड़े है इस गीत को अपनी आवाजों से लोगों के मन तक हृदय तक पहुंचाने वाले एमडी इरफान खान है वही एक युवा म्यूजिक कंपोजर करण पंधेर है, इस गीत को लिखने वाले स्वयं सुपरस्टार देवेंद्र जांगड़े है इस गीत की ट्रैक रिकॉर्डिंग RJ स्टूडियो में हुआ है, इस गीत के रिलीज होने के साथ ही लोगों में इस गीत को लेकर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और लगातार नवीन रचनाओं के साथ छत्तीसगढ़ की मिट्टी की खुशबू को इस गीत में संजोने का कार्य किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ की छुपी हुई शब्द भंडार भी समाहित है और एक नए अंदाज में इस गीत को प्रस्तुत किया गया है
