छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
सड़क दुर्घटना में घायल हुई छात्रा के उपचार के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को भेंट की 11 हजार रूपए की सहायता राशि
सड़क दुर्घटना में घायल हुई छात्रा के उपचार के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को भेंट की 11 हजार रूपए की सहायता राशि
धमतरी 03 मार्च 2022- गत सात फरवरी को ग्राम सम्बलपुर में हुए सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हुई छात्रा कु. डॉली दास मानिकपुरी पिता श्री सौरभ दास मानिकपुरी के उपचार हेतु जिले के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों की तरफ से कलेक्टर श्री पी.एस. को आज दोपहर को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में 11 हजार रूपए की सहायता राशि सौंपी गई। कलेक्टर ने इसकी सराहना करते हुए सभी आमजनों से सहयोग की अपील की है। उल्लेखनीय है कि ग्राम लिमतरा की 17 वर्षीय छात्रा सायकल से सम्बलपुर स्थित स्कूल आ रही थी, तभी निजी ट्रेवल कंपनी की तेज की रफ्तार बस की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गई थी। छात्रा के बेहतर उपचार के लिए रायपुर के निजी चिकित्सालय में रिफर किया गया है, जहां पर चिकित्सकों की सघन देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। कलेक्टर को नकद राशि सौंपने वालो में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सर्वश्री देवेन्द्र मिश्रा, रंजीत छाबड़ा, राजू दीवान, रामेश्वर मरकाम, सूरज साहू, विजय साहू, अभिषेक मिश्रा, भोजराज साहू, माधवेन्द्र हिरवानी आदि शामिल थे।