
जांजगीर चांपा :- छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा जिले के ग्राम पंचायत लोहारसी के सरपंच कविता नरेंद्र तिवारी के खिलाफ उसके ग्राम पंचायत के समस्त पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था जिसका आज चुनाव था जिसमें वर्तमान सरपंच कविता नरेंद्र तिवारी की पूर्ण रूप से हार हुआ कविता नरेंद्र तिवारी को इस चुनाव के दौरान एक भी वोट नहीं मिला चुनाव जितने के बाद समस्त पंचों में खुशी का लहर देखने को मिला तो वही विजई प्रत्याशी लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से रावण श्रीलंका में राज कर रहा था ठीक उसी प्रकार ग्राम पंचायत लोहारसी का सरपंच कविता नरेंद्र तिवारी की हार से एक रावण की हार हुआ है जिसके बाद गांव में खुशी का लहर है