स्कूल फीस में वृध्दि नही करने की हाईकोर्ट के टिप्पणी के बावजूद ट्युशन फीस के एवज पर शत प्रतिशत फीस भुगतान करने के लिए पालको के ऊपर बनाया जा रहा है दबाव ।
बलौदाबाजार :- हाई सेक्रेड स्कूल जिला बलौदाबाजार के पालको द्वारा स्कूल फीस एवं ऑनलाईन क्लास के संबंध में प्राचार्या से चर्चा किया गया जिसमें प्राचार्या द्वारा पालको के किसी बातों पर पहल न करते हुए पालको के निवेदन को सिरे से खारिज किय गया । जिसमें गत वर्षों के फीस में वृध्दि नही करने की हाईकोर्ट के टिप्पणी के बावजूद ट्युशन फीस के एवज पर शत प्रतिशत फीस भुगतान करने को लेकर पालको को परेशान किया जा रहा है । वर्तमान में कोविड -19 महामारी के कारण पालको की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण फीस भुगतान करने में असमर्थ है । साथ ही स्कूल प्रशासन द्वारा बिना ऑनलाईन क्लास के अध्यापन के ही अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित की जा रही है साथ ही पीडीएफ एवं रिकार्डेड वीडियो से बच्चों को किसी भी प्रकार की समझ न आते हुए भी परीक्षा लेने का सभी पालकों ने विरोध किया है । जिसमें प्राचार्या द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा स्थगित न करने की जिद पर अडी है । पालको ने डी.ई.ओं , बलौदाबाजार से मुलाकात कर अपनी समस्याओं पर चर्चा किए जिस पर डी.ई.ओं द्वारा स्कूल प्रसाशन एवं पालकगण आपस में चर्चा कर बीच का रास्ता निकालने की बात कही गई ।
पालको द्वारा स्कूल प्रशासन द्वारा पालकों की समस्याओं पर उचित निर्णय नहीं लेने पर समस्त पालक उग्र आंदोलन के साथ धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होने का निर्णय लिया गया जिसमें समस्त पालकगण सम्मिलित थे।
संतोष जांगड़े , समारू बांधे , हनुमान प्रसाद वर्मा , भरत वर्मा , सतीष भारद्वाज , रामशरण वर्मा , राकेश माकिपुरी , भूपेन्द्र साहू , तामेशु वर्मा , कुबेर वर्मा , फागराम डहरिया , दिलचंद जांगडे , श्रीमती सीमा जायसवाल , योगेश्वरी साहू , निर्मला वर्मा , बोधन सिंह साहू , ताराचंद सुरतांगे , जगदीश वर्मा , अमित शर्मा , चन्द्रशेखर सिरमोर , रामपाल , संजय जांगडे , ईश्वरी साहू सहित लगभग सैकड़ो पालक उपस्थित रहे ।