बिलाईगढ़:- बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनाडुला में सरपंच यशवंत कुमार साहू के द्वारा 5 लाख 29 हजार 570 रूपये अनेक विकास कार्यो और शासकीय राशि का खुले आम दुरपयोग किये जाने की शिकायत सोनाडुला पंचायत के पंच ने जिला पंचायत सीईओ , अनुविभागीय अधिकारी ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी , और बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर से लिखित शिकायत कर चुके है।
शिकायत लेटर
लेकिन अभी तक प्रशानिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया है। आपको बता दे कि पंचो द्वारा लिखित शिकायत में लिखा गया 1 लाख 50 हजार की राशि पैरा ढुलाई में ,गौठान में पशु सेट एवं कोटना निर्माण में 1 लाख 70,000 हेमलाल को दिया उसी में से 31 हजार 640 रुपये का मटेरियल एवं 27000 रुपये का पानी ढुलाई में तो 49 हजार स्ट्रीट लाइट तो 42 हजार 290 हार्डवेयर एवं 7800 रुपये पाइप लिया गया तथा कोविड19 के दौरान प्रवासीय मजदूरों के लिए राशि आहरण किया गया जिनमे से एक किश्त में 42,290 रूपये 65640 रुपये 40550 रुपये की राशि आहरण किया गया।
जिसमे सोनाडुला के पंचो ने भरष्टाचार का संका जाहिर करते हुए सरपंच के खिलाफ लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों की दी गई है अभी तक अधिकारियों द्वारा कोई भी कार्यवाही नही किया गया अब देखना होगा कि इस भ्रष्टाचार के भेंट में किसके – किसके हाथ है तो वही शिकायतकर्ता सोनाडुला के पंच का कहना है कि अगर इस शिकायत में कार्यवाही नही होती है तो प्रर्दशन करने की भी चेतावनी दी है ।