सूरजपुर जिले मे स्कूल खुलते ही, बदहाली कि तस्वीरें भी सामने आने लगी है…….

एंकर — सूरजपुर जिले मे स्कूलें तो खुल गयी है,, वहीँ स्कूलों कि बदहाली कि तस्वीरें भी सामने आने लगी है,,,, लेकिन इस बार कोई स्कुल के बदहाली कि तस्वीर नही बल्की इन स्कूलों के जिम्मेदारो के अंधविश्वास कि ऐसी तस्वीर आई है जो आपको चौंका देगी,,,प्रतापपुर के ब्लाक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय परिसर का है,,,जहाँ तस्वीरों मे एक कटोरे मे चमकदार पत्थरो से करामात दिखाता यह शख्स कोई आम शख्स नही है ,,,यहा शख्स आपके जींदगी मे समस्याओ को चंद तंत्रमंत्र वाले उच्चारण से कटोरे मे नचाते इन पत्थरो से पता कर लेता है,,,और आपको अंगुठी के साथ उस पत्थर को अच्छी रकम मे देता है,,,और यह शख्स जहां बैठा है वो ब्लाक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के ठीक बाहर बैठ कर दुकान चला रहा है,,जहां इनके दुकान मे खुद कार्यालय मे पदस्थ शिक्षक कर्मचारी भी अपनी तकलीफो को बयां कर अपनी भविष्य निखारने मे जुटे है,,,हालांकी ये दुसरे राज्यो और जिलो से गिरोह के रुप मे आने वाले भविष्य बताने वाले दुकानदार है,,,और आसानी से इन्हे ऐसी जगह दुकान लगाने का मौका मिल गया ,,जहां से देश का भविष्य गढा जाता है,,,ऐसे मे जैसे ही इन ठगो और कार्यालय के शिक्षक कर्मचारी को मिडिया कि भनक लगी तो पलक झपकते ही नौ दो ग्यारह हो लिए,,,और बेबस कर्मचारी अनभिज्ञता जाहिर करते नजर आए,,वहीँ बी ई ओ मुन्नु सिंह धुर्वे के ठीक कार्यालय के बाहर जब पत्थरो से भविष्य बनाने वाले ठग दुकानदार अपनी दुकान चला रहे थे,,,उस वक्त बी ई ओ महोदय खुद कार्यालय मे बैठ कर पुरा तमासा देख रहे थे,,,लेकिन शायद कोरोना काल मे खुद उनके कार्यालय के हालात ठिक न हो शायद इसलिए वे भी अपने स्टाफ को रोकने कि जहमत नही उठाए,,,और इतना ही नही बी ई ओ महोदय कि दलील सुन आप भी चौंक जाएंगे,,, बीईओ महोदय का कहना है कि अगर ऐसे तंत्रमंत्र वाले आगंतुक अगर उनके दफ्तर कार्यालय परिसर मे आते है तो उन्हे भगाना उचित नही होता है,,,वहीँ शिक्षा व्यवस्था कि लचर स्थिति को सुधारने कि समस्या लेकर अगर कोई बीईओ महोदय के पास पहुंच जाए तो उन्हे अपना औहदे कि धौंस देने से नही चुकते,,,खैर जाने दिजीए महोदय को शायद यह नही पता कि शिक्षा के मंदीरो मे भविष्य गढने कि जिम्मेदारी उन्ही के कंधो पर है लेकिन विज्ञान और ज्ञान के सहारे ,,,पर जब अंधविश्वास फैलाने वालों पर इन जैसों की मेहरबानी हो तो कोई कर भी क्या सकता है ,,,