सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) ने खुलासा किया था कि वह एक्टर की गर्लफ्रेंड थीं. रिया ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात को कन्फर्म करते हुए कहा था कि वह काफी समय से सुशांत को डेट कर रही थीं. सुशांत की मौत के बाद रिया को लेकर काफी गलत बातें कही गई थीं. यहां तक की एक्टर के परिवार ने तो रिया पर आरोप लगाया था कि उन्होंने ही सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया होगा.इसके बाद ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार भी किया था. वह कुछ दिन जेल में रही थीं. खैर इतना सब सहने के बाद भी रिया का प्यार पर से विश्वास नहीं उठा है. आज भी वह प्यार पर विश्वास करती हैं जिसका प्रूफ है उनका ये लेटेस्ट पोस्ट. रिया ने दरअसल एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके साथ कोई महिला हैं. दोनों की फोटो शेयर करने के साथ रिया ने ऑथर रॉबर्ट फलघम का एक मैसेज लिखा है.
रिया ने लिखा, ‘प्यार ही ताकत है…प्यार एक ऐसा कपड़ा है जिसका रंग कभी हल्का नहीं होता. फिर चाहे उसे कितना ही धोया जाए.’
रिया को प्रोड्यूसर ने कहा-
छोटी आर्टिस्टबता दें कि रिया जल्द ही फिल्म चेहरे में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं. ट्रेलर में तो रिया की झलक दिखी, लेकिन फिल्म के पोस्टर और टीजर से रिया गायब थीं. इस बारे में जब कुछ दिनों पहले फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित से पूछा तो उन्होंने रिया को लेकर बड़ा बयान दे दिया था.
https://www.instagram.com/p/CM9uVl0HpRn/?igshid=19vu78bndc7rc
आनंद ने कहा था, इस फिल्म के लीड एक्टर अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी हैं, तो मेरा पूरा फोकस सिर्फ उन दोनों पर है. मैं बाकी साइड एक्टर्स पर फोकस नहीं कर सकता हूं. मैं सिर्फ लीड एक्टर्स को प्रमोट करूंगा ना की छोटे आर्टिस्ट्स कोफिर जब आनंद से पूछा गया कि टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा को क्यों टीजर और पोस्टर में दिखाया गयो तो उन्होंने कहा था, क्रिस्टल पर इसलिए फोकस था क्योंकि वह फिल्म में इमरान की लवर का किरदार निभा रही हैं.
रिया को नहीं पहुंचाना चाहते नुकसान
हालांकि रिया को लेकर फिर आनंद ने कहा था, मैं नहीं चाहता था कि रिया को गलत वजह से सुर्खियों में लाया जाए. वह पहले ही बहुत कुछे झेल चुकी हैं. मैं अपनी फिल्म और फायदे के लिए उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा सकता. मैंने इस बारे में रिया से भी बात की थी.