
नवापारा राजिम। जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के पूर्व उपाध्यक्ष रतिराम साहू ने निगम मंडल आयोग में की गई नियुक्ति के संबंध में कहा की विधानसभा चुनावों के पहले कोई भी कार्यकर्ता पद प्रतिष्ठा का सपना नहीं पाले थे उनके सामने बस एक ही सपना था कि हमारी सरकार बने। सरकार बनने के बाद कार्यकर्ताओं को पद प्रतिष्ठा का सपना तो बड़े पदाधिकारियों ने दिखाया और निगम आयोग मंडल में नियुक्ति के लिए पार्टी ने जो पैमाना बनाया जिसमे जो संगठन में
सक्रियता, संघर्ष,निष्ठा के साथ ही जो कार्यकर्ता 15 साल तक इमानदारी से खड़े होने वालो को प्राथमिकता के आधार पर जगह देने की बातें कही गई थी जिससे ऐसे समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ताओं में उम्मीद की किरण जगी थी लेकिन जमीनी कार्यकर्ताओं को हाशिए पर छोड़ कर उन्हें दरकिनार किए जाने से जमीनी निष्ठावान कार्यकर्ताओं में काफी निराशा है। रतिराम साहू ने आगे कहा कि कार्यकर्ताओ में यह चर्चा होने लगी है कि कुछ ऐसे लोग जो कभी संगठन में काम नहीं किया पार्टी, संगठन या पार्टी कार्यक्रमो में जिनकी कभी कोई भूमिका नहीं रही ऐसे सुविधाभोगी लोगों को बड़े ओहदे से नवाजा गया है।जिससे समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ताओं में बेरुखी दिखाई दे रही है।रतीराम साहू ने आगे कहा कि ऐसे व्यक्ति जो सत्ता सुख पाने अभी अभी भाजपा से कांग्रेस में प्रवेश किया है जिसने कभी कांग्रेस का झंडा नहीं पकड़ा, पार्टी के कोई भी धरना प्रदर्शन में भाग नहीं लिया और न ही किसी को कांग्रेस पार्टी को वोट देने नहीं कहा, जिसके घर में एक भी गाय नहीं है ऐसे व्यक्ति को दुग्ध संघ का अध्यक्ष बनाया है जो निष्ठावान जमीनी कार्यकर्ताओं में चर्चा का विषय बना हुआ है।*