सुरजपुर जिले का पहला महीला पुलिस थाना खुला नगर पंचायत जरही मे शिक्षा मंत्री टेकाम ने किया उद्घाटन………

प्रतापपुर / विकास खंड प्रतापपुर के नगर पंचायत जरही मे पुलिस विभाग के द्वारा महीला सहायता केंद्र जरही के उद्घाटन के अवशर पर प्रदेश के शिक्षामंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिस टेकाम जिला पंचायत सीईओ राहुल देव गुप्ता पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता जिला मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिहदेव के उपस्थित मे हुवा कार्यक्रम उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया जिसके पश्चात मंत्री टेकाम ने महीला पुलिस सहायता केंद्र का विधीवत पुजा पाठ कर किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि टेकाम ने कहा की यह सहायता केंद्र सुरजपुर जिले का पहला महीला सहायता केंद्र होगा अभी सुरजपुर के कलेक्टर गौरव कुमार सिह द्वारा गांव गांव मे जनसंवाद कार्यक्रम के लोगो जो समस्या का समाधान हो रहा है बहुत अच्छा है
पुलिस का का भय भी लोगों मे होना चाहिए जबसे पुलिस अधिक्षक भावना गुप्ता आई है तब से गांजा फेंसेडिल कोरकस जैसे नशीली पदार्थों को उपयोग को रोकने प्रभावी कदम उठा रही सडक दुघर्टना से बचने के लिए हेलमेट का उपयोग आवश्यक है महीला पुलिस सहायता केंद्र के शेड बनाने के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की कार्यक्रम नगर पंचायत जरही के अध्यक्ष बिजु दासन शककर कारखाना के अध्यक्ष विदयासागर सिह रविन्द्र सिह बनवारी गुप्ता सतीश चौबे रामायण गुपता व अन्य उपस्थित थे