
प्रतापपुर / चिकित्सा विभाग द्वारा पंडो जनजाति के बच्चों का सुपोषण की पाठशाला लगा किया गया जांच और जागरूकता अभियान मे जिला पंचायत अध्यक्ष राज कुमारी शिव भजन मरावी ने सभी पंडो जनजाति के लोगो को उनको स्वास्थ के प्रति जागरूक कीया बीपी का भी जांच हुआ 41 पंडो परिवार के लोगो जांच हुवा कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राज कुमारी शिव भजन मरावी रहे सभी ग्रामीणों को अन्य चीज सुविधा के लिए भी अवगत कराएं आंगनबाड़ी केंद्र पंडो पारा सभी जनजाति के लिए कुपोषण या अन्य बीमारी से बचें हम सब आप लोगों के साथ हैं किसी भी स्थिति में आप अपने बिमारी को छिपाए नही डॉक्टर को बताएं और मितानिन को बताएं हमें बताएं हम हर संभव आपके मदद करने के लिए तैयार हैं
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा आप के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ सरकार हर तरीके से योजना आप तक पहुंचाने का लक्ष्य रखे हैं जिले के कलेक्टर हर संभव में हर विभाग के अधिकारी कर्मचारी को आप तक पहुंचाने का प्रयास रखे हैं इसी प्रकार हम लोग भी जनप्रतिनिधि और लोगों के पास पहुंचाने का सहयोग मदद करने में कभी भी पीछे नहीं रहेंगे जो भी समस्या हो आप हमें जरूर बताएं हमारे नंबर लिखें और आप को निसंदेह बिना संकोच के हमें बताएं इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिव भजन सिंह मरावी डॉक्टर अमित भाई पटेल सुपरवाइजर तारा पटेल तथा अन्य भी ग्रामीण जनता लोग उपस्थित रहे