सुकमा में इस बार छतीसगढ़ में दसवीं बारहवीं के परिणाम में बेहतर रिजल्ट आया है मंत्री ने दसवीं और बारहवी की परीक्षा में सुकमा जिले के परिणामों के लिए प्रशंसा व्यक्त करते हुए इसे गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि सुकमा जिला अपने पिछड़ेपन के लिए जाना जाता था, किन्तु यहां के विद्यार्थियों और शिक्षकों के परिश्रम के कारण जिले का परीक्षा परिणाम शानदार रहा और दसवीं में सुकमा जिले के सबसे अधिक 90 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए। वहीं बारहवीं में भी लगभग 84 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर जिले को छटवां स्थान दिलाया वही छतीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा ने अपने जिले में प्रवास के द्वरान कोन्टा के छात्र कार्तिक साई ने 92.02 परसेंट कोंटा ब्लॉक में 1st रैंक और सुकमा जिला में 4th रैंक आया है वही युवक स्कूल का नाम -चैतन्या N.E.P.स्कूल कोंटा अध्ययनरत था वही मंत्री कवासी लखमा ने छात्र का समान किया और उज्वल भविष्य की कामना की है वही इस दौरान कोन्टा के नगर पंचायत अध्यक्ष मौसम जया उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन सिहित काग्रेस कार्यकर्ता के साथ नगर के लोग उपस्तीत थी।
rjnewslive
Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.
Related Articles
Check Also
Close