सुकमा के मिनपा में नक्सली हमले में शहीद जवानों के स्मारक स्थल पर जवानों ने फहराया तिरंगा नक्सलियो से लोहा लेते हुए मीनपा में 17 जवान हुए थे शहीद

शहादत को याद किया, तोंगपाल थानाक्षेत्र लेदा गांव जहां शहीद लिबरू बघेल का स्मारक बना है।
एक और जहा पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है ठीक दूसरी और जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में शहीदों के स्मारकों के पास जवानों ने तिरंगा लहराया और उनकी शहादत को याद किया साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठकर बातचीत की और गणतंत्र के मायनों को समझाया।
जिले के तोंगपाल थानाक्षेत्र लेदा गांव जहां शहीद लिबरू बघेल का स्मारक बना हुआ है। लिबरू बघेल मिनपा घटना में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुआ था जिसके बाद गांव में स्मारक बनाया गया। वहां तोंगपाल थाना प्रभारी विजय पटेल अपनी टीम के साथ पहुंचे और स्मारक के पास ध्वजारोहण किया। साथ ही शहीद जवान के परिजनों व ग्रामीणों के साथ पुष्प अर्जित कर उनकी शहादत को याद किया। वही दोरनापाल इलाके में शहीद पोड़ियम लखमा के स्मारक के पास तिरंगा लहराया गया और उनकी शहादत को याद किया गया। जवानों के साथ शहीद जवान की पत्नि व परिजन भी मौजूद रहे। इस दौरान ग्रामीणों के साथ बैठकर जवानों ने चर्चा की और क्षेत्र की विकास की बात की।
नक्सलगढ़ में शान से लहराया तिरंगा
जिले के नक्सल प्रभावित किस्टाराम में शान से ध्वजारोहण किया गया। थाने में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कुर्सी दौड़ व अन्य आयोजन कोविड के नियमों को ध्यान में रखते हुए किया गया। वही ग्रामीणों के साथ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो पर चर्चा की गई। साथ ही पुलिस ने क्षेत्र के विकास कार्य व शांति के लिए सहयोग की अपील की। वही इसके अलावा बाकी अन्य थाना व कैंपों में भी ध्वजारोहण किया गया।