सुकमा के कोण्टा में सुकमा पुलिस अधीक्षक सुनिल शर्मा ने जनचैपाल का किया आयोजन
सुकमा के कोण्टा में सुकमा पुलिस अधीक्षक सुनिल शर्मा ने जनचैपाल का आयोजन किया और थाना कोण्टा परिसर में जनचैपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनने के साथ ही इसका तुरंत समाधान किया, जन चौपाल मे शासन की ओर से जाकिर हुसैन, मुनिर अली समेत कई नगर पंचायत के पदाधिकारी मौजुद रहे. इस शिकायत निवारण चौपाल के दौरान कई शिकायतें ऐसी थीं, जिनका कि निराकरण नहीं हो पा रहा था, या मामला लंबित था. ऐसी शिकायतों का समाधान जनचौपाल में किया गया. इस दौरान एसपी ने कुछ शिकायतों पर फौरन कार्रवाई के निर्देश दिए.
जनचौपाल मे सुकमा एसपी सुनिल शर्मा ने बताया कि जनचौपाल लगाने का हमारा उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना और जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना है. ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो किसी कारण जिला मुख्यालय नहीं आ पाते हैं. थाना क्षेत्र में चौपाल इसलिए लगाई जा रही है, ताकि ग्रामीण अपनी समस्या बता सकें और इन पर फौरन कार्रवाई कर इनका समाधान किया जा सके।