सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल में लगी आग, CEO ने जताया दुख, जाने आग लगने का कारण।
महाराष्ट्र के पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल 1 गेट में आग लग गई है. आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई है और आग बुझाने का काम जारी है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ही कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड बना रही है, जिसकी आपूर्ति भारत समेत कई देशों में की जा रही है.बताया जा रहा है कि पुणे के मंजरी में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट में आग लगी है. 300 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट में कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करने की योजना है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
CEO ने कही ये बात…..
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदर Adar Poonawalla ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माताओं में से एक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में जहां कोरोना की वैक्सीन (corona vaccine) तैयार की जा रही है वो इलाका पूरी तरह सुरक्षित है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO ने ट्वीट करके सभी सरकारों और आम लोगों को भरोसा दिलाया है कि कोरोना वैक्सीन #COVISHIELD के प्रोडक्शन में किसी तरह की कमी रुकावट पैदा नहीं होगी. कई अलग अलग बिल्डिंगों में प्रोडक्शन का काम किया जा रहा है.।
जाने कौन है नड्डा, और क्यों हो रहा है बवाल।