
महासमुन्द । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अति. पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेंभुरकर, अनुविभागीय अधिकारी श्री विकास पाटले अनुभाग सरायपाली जिला महासमुंद के द्वारा निर्देशित किया था बिना मास्क पहने व्यक्तियों पर एवम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जावे कि ओडिसा राज्य के रास्ते से जिला महासमुंद से होकर जाने वाले जिले में मादक पदार्थो की बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे इसी क्रम में दिनांक 29/08/20 को हमराह स्टाफ के NH 53 रोड रियाज ढाबा गनियरिपाली सिंघोडा के पास वाहन चेकिंग के दौरान उड़ीसा बरगढ़ की ओर से आ रहे हो एक पिकअप वाहन क्र OD 31 E 5730 को इशारा कर रोका गया जिसमें तीन आदमी सवार थे जिनमें से दो आरोपी वाहन छोड़कर भागने लगे जिन्हें दौड़ा कर पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर गोलमाल जवाब देने लगे जिस पर संदेह होने पर वाहन की चेकिंग करने वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया आरोपियों से पूछताछ करने पर 1 वाहन चालक अपना नाम विजय भेसेरा पिता गणेश भेसेरा उम्र 23 साल साकिन सकमा थाना बिनका जिला सोनपुर ओडिशा 2 बगल में बैठा व्यक्ति अपना नाम गुरुदेव बाघ पिता सुरली बाघ उम्र 19 साल साकिन गुलिहापदर थाना डोंगरिपाली जिला सोनपुर ओडिसा 3 अमन नरेश गनवीर पिता गणेश गनवीर उम्र 27 साल साकिन प्लाट नम्बर 37 पीपल रोड सारदा मंदिर के पास सारदा नगर हुडकेश्वर जिला नागपुर महाराष्ट्र का निवासी होना बताए एवम गाड़ी के डाला में सोनपुर ओडिशा से गांजा नागपुर महाराष्ट्र बिक्री हेतु ले जाना बताए जो झाडू की बोरियो के नीचे 4 सफेद रंग की बोरियो में कुल 70 पैकेट गांजा कुल 70 किलो ग्राम क़ीमती 700000/- रूपये व घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्र OD31 के 5730 कीमती 600000/- रूपये नगदी रकम 2250/ रुपये एवं 03 मोबाइल कीमत 7000/ कुल जुमला 13,12,250/ रुपये गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिंघोडा उप-निरीक्षक चंद्रकांत साहू सहायक उपनिरीक्षक सनातन बेहरा , आरक्षक रमाकांत त्रिपाठी,चितरंजन प्रधान, सुशांत बेहरा ,श्रीकांत भोई,छबिशंकर सागर,सरोज बारीक,प्रशांत सागर का विशेष योगदान रहा ।