छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

साहित्यकार सामाजिक समरसता और देश की एकता का अलख जगायें:सत्यनारायण शर्मा…..

रायपुर।वक्ता मंच द्वारा आज 17 अक्टूबर को राजधानी के आनंद समाज वाचनालय में सम्पन्न एक भव्य कार्यक्रम में प्रदेशभर के 101 रचनाकारों का सम्मान किया गया।इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा जी ने मुख्य अतिथि की आसंदी से रचनाकारों से आव्हान किया कि वे देश को तोड़नेवाली ताकतों के खिलाफ अपनी कलम चलाये।साहित्यकारों ने हमेशा ही सामाजिक समरसता व देश की एकता के लिये काम किया है।आज के दौर में साहित्यकारों को फिर देश को नया रास्ता दिखाना होगा।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरनाथ त्यागी ने की।विशेष अतिथि सुनील पांडेय,विनोद ओम प्रकाश गोयल,ज्योति शुक्ला, छत्रसिंह बच्छावत व उर्मिला देवी रही।मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा ने सम्मान पत्र भेंट कर समस्त रचनाकारों को सम्मानित किया।यह सम्मान वागीश्वरी, सरस्वती व वीणापाणि 3 वर्गों में प्रदान किये गये।इस क्रम में आज रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर, राजिम, रायगढ़,जांजगीर,चाम्पा, कोंडागांव, देवभोग, कोरबा,माना, नवापारा,बेमेतरा,राजनांदगांव,बालोद,

नवागढ़,मुंगेली,महासमुंद,कुम्हारी,धमतरी, चंपारण,कुरूद,बलौदाबाजार सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों से साहित्यकार उपस्थित थे।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने रचनाकार सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ के गांव गांव में सार्थक साहित्य रचा जा रहा है।हिंदी,छत्तीसगढ़ी, उर्दू सहित स्थानीय बोलियों में भी बेहतर लेखन हो रहा है।लेकिन इन प्रतिभाओं को मंच व प्रकाशन हेतु जूझना पड़ रहा है।वक्ता मंच का यह आयोजन ऐसी ही साहित्यिक प्रतिभाओं को समाज के समक्ष सामने ला रहा है।उपस्थित समस्त अतिथियों ने भी सम्मानित हो रहे कलमकारों को बधाईयां दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।समारोह के दौरान चेतन भारती द्वारा लिखित पुस्तक “चंडी माता की महिमा”का विमोचन एवं दुष्यंत साहू की पुस्तक”घर आगू बाड़ी पाछू” का लोकार्पण भी मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।सम्मान कार्यक्रम के बाद काव्य गोष्ठी भी रखी गई थी।देर रात तक चली काव्य गोष्ठी में हिंदी व छत्तीसगढ़ी के कवियों ने धूम मचा दी।कार्यक्रम के सफल आयोजन में शुभम साहू,दुष्यंत साहू,फलेंद्र साहू,खेमराज साहू,प्रगति पराते,यशवंत यदु, डॉ इंद्रदेव यदु सहित पूरी टीम वक्ता मंच का उत्कृष्ट योगदान रहा।आज नर्मदा प्रसाद मिश्र ‘नरम’,मोहन श्रीवास्तव,शोभा मोहन श्रीवास्तव,प्रेम तपस्वी,किरणलता वैद्य,शरद यादव,गौरी अग्रवाल,दिनेश रोहित चतुर्वेदी,डॉ रमेश कुमार सोनसायटी,तुकाराम कंसारी,चेतन भारती, अखिलेश्वरी शुक्ला,डॉ शिवशरण श्रीवास्तव, डॉ कमल वर्मा,राजकुमार मसंद, उर्मिला देवी,डॉ गीता त्रिपाठी,सोनल राजेश शर्मा,सुषमा अग्रवाल,कुमुद लाड, पूरणेश डडसेना,शुभा शुक्ला’निशा’आरव शुक्ला,अनिल श्रीवास्तव ‘जाहिद’,लोकेंद्र आलोक,सविता राय अदक,एन पी विश्वकर्मा’तृण’,वीरेंद्र कुमार कंसारी,रिक्की बिंदास,पुष्पराज गुप्ता,तेजपाल सोनी,लीलेश्वर देवांगन,लोकनाथ साहू,सूर्यकांत देवांगन ‘प्रचंड’,आसकरण दास जोगी,सतीश शर्मा,गोपाल सोलंकी,डॉ मीनाक्षी बाजपेयी, डॉ मंजुला श्रीवास्तव, चंद्रकला त्रिपाठी,डा मीता अग्रवाल,ओम प्रकाश साहू ‘अंकुर’,अरुण कुमार निगम,परमानंद बृजलाल दावना,पुरुषोत्तम चक्रधारी ‘सूर्य’,डॉ सीमा श्रीवास्तव, विद्या सक्सेना,प्रीति मिश्रा,दुष्यंत साहू,पंकज शर्मा,प्रेमिश शर्मा ‘अमित’,चेतन सिंह क्षत्रिय,अनघा शर्मा,अनिता देशमुख,मिनेश कुमार साहू,मयारू मोहन निषाद,सरोज कंसारी,करुणेश चंद्र श्रीवास्तव, श्यामनिवास सिंगार,लोमेश कुमार साहू,डॉ इंद्रदेव यदु,ययशवन्त यदु’यश’,तीजन सिन्हा ‘इशिका’,राकेश नारायण बंजारे,मोहित कुमार शर्मा,डॉ राकेश सिंह गायकवाड़,मकसूदन राम साहू ‘बरीवाला’,हेमलता पटेल,लक्ष्मीकांत वैष्णव ‘अबोध’,मो आरिफ मलिक, मनोज लहरे ‘बेखबर’,सुप्रिया शर्मा,खेमराज साहू,सुमन कौशिक चंद्रवंशी,दिलीप कुमार निषाद, वृंदा पंचभाई,गणेश्वर आज़ाद,तुलेश्वरी धुरंधर,फलेंद्र साहू,पुष्पेंद्र कुमार साहू,आदित्य उपाध्याय,प्रकाश गुप्ता ‘हमसफर’,प्रवीण गुप्ता,मोहन कंसारी,ओम प्रकाश साहू,सुनीता पाठक ‘सत्या’,विकास कश्यप, टीकमचंद सेन,धवल रिगरी, चोवाराम वर्मा ‘बादल’,गजानंद साहू,अवनी शर्मा,मधु तिवारी, भारत नवरंगे ‘तन्हाई’,देव मानिकपुरी,राजकुमार निषाद ‘राज’,ज्योति परमाले,दिलीप टिकरिहा,डिम्पी गुप्ता,नरेंद्र कुमार साहू ‘पार्थ’,राकेश अग्रवाल ‘साफ़िर’,अशोक कुमार जांगड़े ‘आजाद’,सागर शर्मा,आलिम नकवी,आशा नशीने, शैल मोहन श्रीवास्तव, लतिका भावे,प्रदीप साहू ‘कुँवरदादा,रामभरोस टोंडे,मोनिका साहू,द्रोपदी साहू,तुलेश्वर कुमार सेन,ईश्वर साहू ‘आरुग’,राजकुमार मसखरे ‘लोधी’शिवानी कुर्रे,रौशन कुमार,तिलकराज सिन्हा’राजदुलारे’,धनेश्वरी सोनी,रोशनी पटेल,अमृतदास साहू,रमेश कुमार सिंह ‘चौहान’,कमलेश यदु’रवि’,शिवानी मैत्रा,सत्येंद्र तिवारी सकुति, मधु तिवारी,रमा पाठक, डॉ आकाश कुमार,तेज देवांगन,गौरीशंकर कश्यप ‘सिरफिरा’,प्यारेलाल साहू ‘मरौद’,धनेश कठौती का साहित्य के क्षेत्र में जारी उनके बेहतर अवदान हेतु सम्मान किया गया।

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button