
रायगढ़ में तहसीलदार एवं क्लकँ के साथ अधिवक्ताओं का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार बढ़ता ही जा रहा है आज इन्हीं सब मुद्दों को लेकर गरियाबंद जिला के अधिवक्ताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन के रूप मे धरना , प्रदर्शन करते हुऐ नारेबाजी कर गरियाबंद अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमे राजश्व अधिकारियो के अधिकार क्षेत्रों में पूर्व की तरह कटौती करने की मांग की
अधिवक्ता संघ गरियाबंद के द्वारा आज रायगढ़ के तहसीलदार और क्लकँ के द्वारा अधिवक्ताओं के साथ की गई मारपीट के विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया को ज्ञापन सौपा जिसमे कहा गया है रायगढ़ में तहसीलदार एवं उनके क्लर्क के द्वारा प्रकरण में भ्रष्टाचार करते हुए राशि की मांग की गयी कमोवेश यही हाल पूरे राज्य में है जिसे रोका जाना आवश्यक है
तहसीलदार एवं उसके क्लर्क के द्वारा अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गयी , जिसका छत्तीसगढ़ अधिवक्ता संघ के द्वारा पुरे जोर विरोध प्रदर्शन करता है उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही के साथ ही साथ न्यायालयीन क्षेत्राधिकार में परिवर्तन करने हेतु मांग पत्र दिया गया जिसमें कहा गया है। भू-राजस्व संहिता में आवश्यक संशोधन करते हुए राजस्व अधिकारियों का न्यायालयीन प्रकरण से संबंधित क्षेत्रा धिकार वापस लेकर उपराक्त क्षेत्राधिकार व्यवहार न्यायालय को दिया जावें ।इसी तरह से दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 97, 98, 107 ,116( 3), 133, 145, 151 के तहत कार्यपालक मजिस्ट्रेट का अधिकार वापस लेकर न्यायिक मजिस्ट्रेट को दिया जावें । उपरोक्तानुसार गरियाबंद अधिवक्ता संघ के समस्त अधिवक्ता रायगढ़ के उक्त घटना का निन्दा करते है।