चलती बाइक पर साबुन लगाते निकले दो युवक,जमकर हो रही थी बारिश

दंतेवाड़ा। सोशल मीडिया में फेमस होने के लिए तरफ-तरफ के आजकल के युवा वर्ग वीडियो बना रहे है. वही इस बीच दंतेवाड़ा का ये वीडियो ट्वीटर में जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में आप दे सकते है की चलती बाइक में दो युवक साबुन लगाते नजर आ रहे है.
वायरल वीडियो के मुताबित बता दें कि रील्स के चक्कर में आज के नौजवान अपनी जान से हाथ धो रहे है. कुछ दिन पहले हाथी और युवकों का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें युवक सेल्फी के चक्कर में हाथियों के करीब चले गए थे. जब हाथी ने दौड़ाना शुरू किया तब गिरते-गिरते तीनों ने भागकर अपनी जान बचाई।जानलेवा रील्स बता दें कि रील्स के चक्कर में आज के नौजवान अपनी जान से हाथ धो रहे है. कुछ दिन पहले हाथी और युवकों का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें युवक सेल्फी के चक्कर में हाथियों के करीब चले गए थे. जब हाथी ने दौड़ाना शुरू किया तब गिरते-गिरते तीनों ने भागकर अपनी जान बचाई।