
रायपुर :- आदर्श विद्यालय आमालोरि में सामाजिक संस्था राउंडटेबल रायपुर द्वारा अतिरिक्त कमरों का निर्माण कराया जाएगा सोमवार को भूमि पूजन के बाद कमरे निर्माण का कार्य जल्द पूरा करने कहा गया बता दें कि राउंडटेबल संस्थान द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पहले भी स्कूल भवन का निर्माण का कार्य किया जा चुका है शासकीय आदर्श विद्यालय आमालोरि स्कूल भवन के प्रथम तल में तीन कमरा का भवन बनाया जाएगा। अंकित अग्रवाल ने कहा कि आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल में चार क्लासरूम बनाने को लेकर लेडीज सर्कल इंडिया और राउंड टेबल इंडिया द्वारा भूमि पूजन किया गया. स्कूल का पूर्व निर्माण भी इसी संस्था द्वारा किया गया था.।