फिल्मी रिपोर्टर मिथिलेश निषाद:- साउथ की तेलुगु फिल्म Mosagallu तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ , मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। यह फिल्म वर्ल्ड के बहुत बड़े आईटी स्कैम की सत्य घटना पर आधारित है। फिल्म को जेफरी जी चिन ने डायरेक्ट किया है और एभीए एंटरटेनमेंट और चौबीस फ्रेम्स फैक्टरी के अंडर बैनर विष्णु मांचू के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फ़िल्म में लीड रोल में विष्णु मांचू है उनके अपोजीट काजल अग्रवाल नजर आएंगी । इसके साथ ही फिल्म में सुनील शेट्टी , रूही सिंह , नवीन चंद्र , नवदीप और कर्मा मैककेन मुख्य भूमिकाओं में होंगे। इसका म्यूजिक सैम सीएस दिया है ।
साउथ के बड़े ऐक्टर वेंकटेश इस फिल्म में वॉयस ओवर देकर फिल्म की कहानी को स्टार्ट से एंड तक स्टोरी सुनायेंगे। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है।