छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
सहायक आयुक्त सुरजपुर की गंभीर लापरवाही तीन वर्ष पहले आई घटीया पानी पानी फिनायल का कर दिया छात्रावासों मे वितरण अधीक्षकों ने कहा हमे बोलने नही है अधिकार…….

प्रतापपुर / प्रतापपुर विकासखंड के विभिन्न छात्रावासों में शौचालयो के सफाई के लिए एक फर्म द्वारा पहला लांकडाउन लगने से पहले विकासखंड के सभी छात्रावासो के लिए फिनाईल का सपलाई किया गया था जिसे प्रतापपुर मुख्यालय के एक छात्रावास मे रखा गया था दो वर्ष तक यु फिनाऊ को रखने से उसकी गुणवत्ता खराब हो चुका था जिसमे छात्रावासो के अधीक्षकों को जबरदस्ती दवाब डालकर वितरण कराया गया सवाल यह उठता है की घटीया किस्म की फिनायल का सपलाई किया गया वो सहायक आयुक्त के जानकारी मे अब देखना है जिला प्रशासन कया कार्यवाही करता है