छत्तीसगढ़
सरपंच सचिव और सप्लायर के ऊपर कार्यवाही को लेकर कल से जनपद पंचायत प्रतापपपुर के बाहर भुख हडताल मे परिवार सहीत बैठी विधवा कैलासो कार्यवाही नही होने से उठ रहे कई सवाल

प्रतापपुर / प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम बोगा के सरपंच सचिव और सपलायर द्वारा एक विधवा महीला का पैसा हडप दिया गया जो जनपद सीईओ के जांच मे प्रमाणित हो गया है आखिर इस प्रकार भ्रष्टाचार करने वालो को कयों और कौन बचा रहा है जब जनपद पंचायत के सीईओ निजामुद्दीन ने कार्यवाही के लिए प्रस्तावीत कर दिया है तो जिला सीईओ कयो कार्यवाही नही कर रहे है जिससे क्षुब्ध होकर स्व खिरोधर की पत्नी कैलासो आज जनपद कार्यालय के बाहर भुख हडताल मे बैठ गई प्रशासन के तरफ एस डी एम दिपती नेताम मौके पर पहुच सरपंच राजकुमार नेटी को धारा 39 मे निलबिंत कर दिया है समाचार लिखे तक मान मनौव्वल का दौर चल रहा है.