सरकार के लाख दावे फ़ैल : आजादी के इतने साल बाद भी एक ग्राम विकास की राह जो हो रहा है , ग्रामीण नदी नाले का पानी पीने पर मजबूर
विजय सिंह, बलरामपुर (7000170113)
बलरामपुर: सरकार लाख दावे कर ले लेकिन छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आज भी कुछ ऐसी ग्राम है जो कि आज तक नदि नालों का पानी पीने पर मजबूर आज तक मानिकपुर पंचायत के ग्राम जोगनी पारा है जहां नदी नाले से पीते हैं पानी, आजादी के सात दशक बाद भी देखकर ऐसा लगता है कि हुकुम नारों ने इस गांव को अपने विकास के नाम से अपना नक्शा ही गायब कर दिया
मानिकपुर पंचायत में नल तो आता है लेकिन कुछ दबंगों के कारण नहीं पहुंच पाता है इन ग्रामों में ,,,,
हैरान करने वाला यह बात सामने आ रहा है कि बरसात के दिनों में पीते हैं अपने घरो ओरी गिरते हुए छत का पानी ।
सरकार लाख दावे कर ले लेकिन आज तक साफ पानी के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण नहीं इन लोगों तक पहुंच पाई है कोई नल जल योजना आखिर कब तक सरकार अपने वादों को पूरा करेगा, इससे तो साफ जाहिर होता है कि सरकार अपनी राजनीतिक दांव खेलने के लिए ग्रामीणों को चूना लगाने के साफ झलक रहा है तस्वीर
चुनाव के समय नेता वादा कर भूल जाते हैं,,,
नदियों का पानी पीने वाले परिवारों ने बताया कि हमारी बस्ती में नेता चुनाव के समय ही आते हैं, उनके सामने हम लोगों द्वारा पेयजल की समस्या रखी जाती है तो वह हैंडपंप आदि का आश्वासन देकर चले जाते हैं, दोबारा वह चुनाव के समय ही आते हैं, बीच में उनके दर्शन नहीं होते । ग्रामीणों ने बताया की नदी का पानी भी लाल रहता है लेकिन वे लोग उसे छानकर पानी का उपयोग करते हैं। वहीं पंचायत के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई पहल नहीं करते।