रायपुर: लॉकडाउन के दौरान शराब प्रेमियों की समस्या को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब की होम डिलीवरी करवाने का फैसला लिया है। लेकिन ऑनलाइन शराब डिलीवरी का सिस्टम चरमरा गया है, जिसके बाद अब शराब प्रेमी दुकानों तक पहुंच रहे हैं। शराब की होम डिलीवरी नहीं होने के चलते शराब दुकानों में भीड़ उमड़ रही है। शराब दुकानों की भीड़ को देखते हुए इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि एक बार फिर प्रदेश में संक्रमण बढ़ सकता है।
दरअसल कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने प्रदेश में जारी लॉकडाउन के बीच 10 मई को शराब होम डिलीवरी की शुरूआत CSMCL पोर्टल से की गई। पहले ही दिन एक लाख से ज्यादा लोगों की विजिट करने से सर्वर क्रैश हो गया। बावजूद इसके पहले दिन 4 करोड़ 32 लाख रुपए का ऑर्डर हुआ। लेकिन इतने लोगों तक डिलीवरी कर पाने में विभाग नाकाम साबित हुआ। ऑर्डर के बाद शराब घर नहीं पहुंचने पर लोग काउंटर तक घर पहुंच रहे हैं, जहां से शराब की सप्लाई की जा रही है।