संसदीय सचिव के नेतृत्व में सीएम को महासमुंद की जनता ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं साथ ही 2 लाख 51 हजार 111 रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए
रिपोर्ट :- लुकेंद्र साहू ।
संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर व जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दो लाख 51 हजार 111 रूपए का चेक सौंपा गया।
आज रविवार को संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के नेतृत्व में जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, प्रवीण चंद्राकर व रेखराज पटेल ने सीएम निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए दो लाख 51 हजार 111 का चेक मुख्यमंत्री को प्रदान किया। गौरतलब है कि उक्त राशि जनपद सदस्य व सरपंचों द्वारा एकत्र की गई थी।
कोरोना वारियर्स का किया गया सम्मान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर युकां द्वारा शहर में आयोजित कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कोरोना महामारी के संक्रमण रोकने उल्लेखनीय कार्य करने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका व नगरपालिका के कोरोना वारियर्स का सम्मान किया। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, युकां जिलाध्यक्ष अमन चंद्राकर, अक्षय साकरकर व निर्मल जैन मौजूद थे ।