शुद्ध पानी क्या खाक मिले, जब जल शुद्धि करण संयंत्र (LPH) ही खा रहा जंग सामुदायिक स्वास्थ केंद्र प्रतापपुर मे लगा था जिला खनिज न्यास मद से……..

प्रतापपुर /एक ओर प्रदेश सरकार गांव स्तर पर लोगों को स्वच्छ व शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के प्रयासों के तहत साफ पानी सहीत आरओ प्लांट लगवाने पर जोर दे रही है। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा का शुद्ध पेयजल हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र व आश्रम छात्रावासो मे लगा आरओ प्लांट करीब तीन वर्ष से बंद पड़ा हुआ है। जिसे जिला खनिज न्यास मद से लगाया गया था जिसमे लाखो खर्च किया गया था यह आरओ प्लांट इतना घटीया था की लगते के साथ ही कबाड हो गया है
जानकारी के अनुसार वर्ष 2019-20 में अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी लाइट एवं मशीनरी नलकूप एवं उप संभाग अंबिकापुर के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर व विभिन्न छात्रावास व आस आश्रमों में 250 LPH जल शुद्धिकरण संयंत्र की स्थापना की गई है।
की गई थी जिसमें 4.49 लाख के लागत से मशीन 4/11/2019 को लगाया गया था जो दो माह भी नही चल पाया और खराब पडा हुवा है जिसका जिम्मेदार आखिर कौन है प्रतापपपुर के समाजिक कार्यक्रता जिसान खान ने इसका शिकायत कलेक्टर सुरजपुर से किया है शिकायत पत्र मे कहा गया है की जहाँ विभाग द्वारा कार्य किया गया है उसे राशि वसुली कर कार्यवाही की जाए जिस पर कलेक्टर सुरजपुर ने एस डी एम प्रतापपुर जांच की जिम्मेदारी दी है अब देखना है कया कार्यवाही होती है इस सबंध जनपद पंचायत प्रतापपुर के अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने पुर्व कलेक्टर व जिला प्रशासन के उपर आरोप लगाया की पुर्व जितना भी जिला खनिज न्यास मद से राशि खर्च की गई है सभी कार्यों की जांच की जाए और जो भी दोषी है सभी के उपर कार्यवाही की जाए