शिवरीनारायण/ शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के गावों में नहीं थम रहा है अवैध शराब की बिक्री का खेल शासन अवैध शराब बिक्री और शराब कोचियों को समाप्त करने खुद शराब बेचवा रही है।शासन का प्रयास शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में विफल होते नजर आ रहा है ना तो अवैध शराब की बिक्री पर रोक लग पा रहा है और ना शराब कोचियों पर आपको बता दे शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में रोजाना नए-नए शराब कोचिये बाइक से होकर एक गाँव से दूसरे गांव शराब की तस्करी करते आ रहे है। और धड़ल्ले से नगर व आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री रफ्तार पकड़े हुए है। आबकारी व पुलिस विभाग की तरफ से कभी-कभी कार्यवाही कर खानापूर्ति किया जा रहा है। क्या शासन सरकारी शराब दुकान के अधिक मुनाफा को देखकर अवैध शराब बेचने से लेकर शराब कोचियों को खुली छूट दे रखी है या फिर आबकारी और पुलिस की सांठगांठ से इस अवैध कारोबार को खुला संरक्षण दे रखा गया है। नगर सहित गावों के गली, मोहल्ले में खुले आम शराब बेचने का सिलसिला लगातार जारी है।
यहां बिक रही है अवैध शराब
देवरी, खोरसी, तनौद, देवरघटा, खरौद, सिंघुल, सलखन, लोहर्षी, दुरपा धरदेई, पंडरिया सहित अन्य जगहों पर अवैध शराब की बिक्री हो रही है।
शासन के नियमों का नही हो रहा कड़ाई से पालन
शराब बिक्री को लेकर शासन ने तरह-तरह के नियम व मापदंड सुनिचित कर रखे थे लेकिन सरकारी शराब दुकानों में यह सभी नियमों का पालन नही हो रहा है, जिसका फायदा शराब कोचिये उठा रहे हैं। और जितनी मात्रा में शराब की खरीदी करनी है, उतना एक दिन में बार-बार लाइन लगाकर खरीदा जा रहा है। चाहे हम देशी शराब की बात करें या अंग्रेजी शराब की दोनों ही शराब की अवैध बिक्री रोजाना हो रही है।
दुगने कीमत पर हो रही है शराब की बिक्री
अवैध शराब बेचने वाले शराब माफिया मुनाफा के चक्कर में शराब दुकान से ज्यादा मात्रा में शराब खरीद कर डंप कर दुगुने कीमत में बेच रहे है जिससे शराब पीने वालों को सरकारी शराब दुकान के खुलने का इंतजार नही करना पड़ रहा है और उनको बड़ी ही आसानी से शराब उपलब्ध हो जा रही है।