शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिह टेकाम ने किया गलफुली नाला पुल का भुमिपुजन दर्जन भर गांव को मिलेगी सुविधा……

प्रतापपुर / बारिश के मौसम में दर्जनभर गांव के ग्रामीण परेशान थे और लंबे समय से पुल की मांग कर रहे थे। जिनकी मांग अब जाकर पूरी हुई है आज प्रतापपुर विकास खंड के ग्राम मरहठा के सरनापारा गलफुली नाले का भुमिपुजन किया ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा 45 लाख के लागत से बनाया जाऐगा
ग्राम मरहठा के सरनापारा के गलफुली नाला मे पुल का मांग कई वर्षों से था जिसे शिक्षा मंत्री ने स्वीकृत करा आज भुमिपुजन किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री टेकाम ने कहा आज की लडाई तलवार तीर धनुष से नही शिक्षा से किया जा सकता है आज शिक्षा बहुत आवश्यक है उन्होंने मंच मे बैठे प्रतापपुर के नए एस डी एम दिप्ती नेताम का उदाहरण देते कहा अआप के कैसे एक आदीवासी समाज की लडकी उच्च लेकर आज डिप्टी कलेक्टर बन गई आप सब शिक्षा के आ महत्व समझे हमारी सरकार शिक्षा को विशेष महत्व दे रही है गांव वालो के मांग पर प्राथमिक शाला मे आहाता निर्माण की स्वीकृती के साथ हैडपंप के मांग को पुरा किए इस दौरान जिला मंत्री प्रतिनिधि कुमार बाबा शककर कारखाना के अध्यक्ष विदयासागर सिह मनोज सिह सतीश चौबे सुरेश चक्रधारी डाक्टर मजीद रामायण गुप्ता राजेश केहरी एस डी एम दिपती नेताम सीईओ निजामुद्दीन थाना प्रभारी किशोर केंवट पंच सरपंच सचिव सहीत ग्राम वासी उपस्थित थे