
1.52 एक करोड बावन लाख के लागत हरिहरपुर व पंछीडांड मे बनेगा भवन
1.50 डेढ करोड के लागत से भरदा व्यपवर्तन से बढेगा सिचाई की क्षमता
प्रतापपुर / मो. जिसान खान स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने प्रतापपुर विकास खंड के हरिहरपुर व पंछीडांड केरता के प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के भवन निर्माण का भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री टेकाम ने कहा कि छात्रावास भवन निर्माण होने से हरिहरपुर व पंछीडांड क्षेत्र के अनुसूचित जाति वर्ग के गरीब बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में अत्यंत सुविधा होगी। शिक्षा से क्षेत्र का विकास होगा आज समाज मे शिक्षा आवशयक है इस दौरान मंत्री टेकाम ने हरिहरपुर मे बच्चों को संध्या काल व सुबह होने वालेप्रार्थना सुनाने को कहा जिससे बच्चे नही सुना पाए जिसमे मंत्री टेकाम ने नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को निरीक्षण कर व्यवस्था सुधारने की हिदायत दी वही भरदा कार्यक्रम मे सरपंच पंच व जनपद सदस्य के मांग पर सीसी रोड व अन्य मांगो तत्काल पुरा करने स्कीकृति प्रदान की शैली नृत्य दल को पंद्रह हजार सहायता राशि देने की घोषणा की पंछीडांड मे हाईस्कूल भवन को मरम्मत करने व दो अतिरिक्त कक्ष शेड निर्माण के निर्माण करने की स्वीकृती प्रदान की
इस अवसर मंत्री टेकाम ने बताया कि एक करोड़ 52 लाख 97 हजार की लागत से बनने वाले इस छात्रावास में बच्चों के रहने का कमरा, डायनिंग हॉल, किचन रूम, स्टोर रूम, स्नानागार, शौचालय, हॉल, अधीक्षक आवास गृह निर्माण आदि होगा। इस छात्रावास में 50 बच्चों के लिए आवास की व्यवस्था है। शिक्षा से क्षेत्र का विकास होगा एवं बच्चे आगे पढ़ने हेतु प्रोत्साहित होंगे। कार्यक्रम के दौरान जिला मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिह देव शककर कारखाना अध्यक्ष विदयासागर सिह उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे आदीवासी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शिवभजन मराबी जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम बनवारी लाल गुप्ता सतीश चौबे संजीव श्रीवास्तव मनोज सिह प्रियंकल तिवारी मोनु तिवारी रनसाय सिह सुखलाल झिरगा एस डी एम सी एस पैकरा एस डीवो हरिनारायण सिह राज इंजिनियर पंकज गुप्ता बीईवो मुनु धुर्वे मंडल संयोजक प्रमोद गुप्ता राकेश मोहन मिश्रा स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।