छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
शिक्षा मंत्री टेकाम भी कलेक्टर गौरव कुमार के साथ जजावल मे करेगें रात्रि विश्राम हो सकता है विभागीय चर्चा…….
प्रतापपुर / सूरजपुर जिले में आजकल जन संवाद का कार्यक्रम चर्चा पर है विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर सूरजपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह जिले के सभी अधिकारियों के खिलाफ आम जनों के समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण कर रहे हैं
इसी कार्यक्रम के तहत जिले के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह विकासखंड प्रतापपुर के दो दिवसीय दौरे पर 13 और 14 सितंबर को रहेंगे आज उनका जन संवाद का शुरुआत दुरती मरहठा गोदा शतिपारा केवरा पार्वतिपुर सिघरी परमेश्वर पुर हरियाणा हरिहरपुर सेमरा सरहरी दरहोरा तक जाऐगा इसके बाद ररात्रि विश्राम जलावल मे होगा कलेक्टर सूरजपुर के साथ छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम भी जजावल में रात्रि विश्राम कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे