
मिली जानकारी अनुसार आपको बता दें की सुनील कुमार सलाम पिता भैशकु सलाम खरगाँव वर्तमान मे शांति नगर नारायणपुर मे विगत कई महीनों से निवास करते आ रहे थे 20/08/2021 को सुनील कुमार शांति नगर के गुडरी पारा के चौक मे सायकल बनाने के नाम से अपने घर से निकला बहुत देर तक नही आने पर घर के सदस्यों ने इधर उधर पता किया बहुत देर बीत जाने पर भी कोई आता पता नही मिलने से घर के सदस्यों मे घबराहट होने लगी और लगातार 20 तारीख से आज 23 तारीख हो गया पूरे तीन दिन बीत जाने पर भी अब तक कोई भी पता नही मिला सुनील कुमार के पिता भैशकु ने इसकी सूचना मीडिया को देते हुए पुलिस को अपने गुमशुदा बेटे तलाशने मे मदत की गुहार लगाई है।।