कोरोनाछत्तीसगढ़

पर्यावरण संरक्षण दिवस पर लिया शपथ प्राथमिक शाला …

 

फिगेश्वर प्राथमिक शाला सिर्री खुर्द में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण दिवस पर प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों एवं ग्राम पंचायत के सरपंच गणमान्य नागरिक गण शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सदस्य गण की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण शपथ ग्रहण किया गया(planting trees is an important task)

पर्यावरण संरक्षण शपथ पर ग्राम पंचायत के सरपंच टिकेश कुमार साहू ने कहा कि हम शपथ लेते हैं कि हमारे घर स्कूल गांव में पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का प्रयास करेंगे साथ ही पूर्व सरपंच विजय कंडरा ने कहा कि पेड़ के बिना जीवन की कल्पना असंभव है क्योंकि हमें पेड़ से फल फूल छाया हवा सारी चीज मिलता है

जिसके कारण हमारा जीवन फल फूल रहा है निश्चित रूप से प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर एवं आसपास के खाली जगहों पर अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में सहयोग करना चाहिए शिक्षक खोमन सिन्हा ने कहा कि वृक्षों के द्वारा ही हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है(planting trees is an important task)

कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के कारण पूरा देश जूझ रहा था इसलिए हमें अधिक ऑक्सीजन मिले इसके लिए वृक्ष लगाना महत्वपूर्ण कार्य है वहीं पर प्राथमिक शाला प्रधान पाठक जगन्नाथ ध्रुव ने कहा कि अगर जीवन में हमें शांति चाहिए तो वह हमें केवल और केवल वृक्षों से ही मिलता है अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक ठाकुर राम साहू ने कहा कि पेड़ के बिना जीवन की कल्पना अधूरा है(planting trees is an important task)

पर्यावरण शपथ ग्रहण समारोह में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच टिकेश साहू पूर्व सरपंच विजय कंडरा शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुनेश साहू तेजराम साहू लीलाराम मतावले हितेश कंडरा उमेद साहू गंगा साहू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूर्णिमा सेन हुलसिया निर्मलकर सरोज सोनी प्रियांशु कंडरा शिक्षक जगन्नाथ ध्रुव ठाकुर राम साहू घनश्याम कंवर वीरेंद्र पवार अखिलेश्वर वर्मा खोमन सिन्हा प्रमुख रूप से रहे।(planting trees is an important task)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button