विधायक व एल्डरमैन की सयुंक्त सहयोग से खरोरा मुक्तिधाम में आई रौशनी।

श्याम अग्रवाल – खरोरा छेत्रिय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा व एल्डरमैन नीलेश चंद्रवंशी के सयुंक्त सहयोग से खरोरा मुक्तिधाम में बिजली की व्यवस्था अपने विधायक निधि व एल्डरमैन निधि से की गई ।
कई सालों से थी मांग, अभी तक नही हो पा रही थी पूरी ।
खरोरा मुक्तिधाम पिछले 20 सालों से बिजली के लिए तरश रहा था, जहाँ लगातार मांगो के बाद भी किसी न किसी कारण से अभी तक मांग पूरी नही हो पा रही थी, वही विधायक व एल्डरमैन के अथक प्रयास से अब मुक्तिधाम भी रौशन हो उठा ।
वही खरोरा के समर्पण समिति ने मुक्तिधाम को किया गुलजार ।
खरोरा मुक्तिधाम की स्थिति जहाँ बहुत खराब थी वहीं लॉकडाउन में खरोरा के सचिन अग्रवाल, जोगिन्दर सलूजा, भरत पंसारी, नीरज अग्रवाल,आनंद अग्रवाल, विजय शर्मा,ने पूरे कोरोनाकाल में श्रम दान कर उसमें पौधारोपण कर गुलाजर किया ।
वही समर्पण समिति ने विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा व एल्डरमैन नीलेश चंद्रवनशी का आभार व्यक्त किया।