
रायपुर। रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले पर अंबिकापुर में कल हमला किया गया था. विधायक ने हमले के पीछे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के परिजनों के शामिल होने की आशंका जताई है. वहीं मंत्री सिंहदेव ने इस तरह के वारदात को बर्दाश्त से लायक नहीं बताया है. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सिंहदेव के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
विधायक बृहस्पति सिंह ने काफिले के हमले को लेकर कहा कि कुछ दिनों पूर्व अंबिकापुर के सर्किट हाउस में आकर उन्होंने प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री पद के ढाई ढाई साल पर बयान दिया था. हो सकता है कि इससे नाराज होकर स्वास्थ्य मंत्री के परिजनों ने नाराज होकर मुझ पर हमला किया हो.
विधायक ने कॉल रिसीव नहीं किया
वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मेरी पुलिस अधीक्षक से बात हुई है. उनसे मैने कहा कि मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाए. इस तरह की वारदात बर्दाश्त के लायक नहीं है. मैने विधायक बृहस्पति सिंह से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.
पुलिस गंभीरता से कर रही है जांच
इधर मामले पर सरगुजा एसपी अमित कुमार का कहना है कि विधायक के काफिले के पीछे चल रहे वाहन में जिसमें विधायक के पीएसओ उनसे कल झगड़ा हुआ था. पुलिस ने धारा 294, 506, 341 और 427 के तहत एफआईआर दर्ज कर 3 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें मुख्य आरोपी सचिन सिंहदेव और दो अन्य हैं. पुलिस मामले की और गंभीरता से जांच कर रही है.