बड़ी खबर
वार्ड क्रमांक 15 आशीर्वाद दुर्गोत्सव सेवा समिति के द्वारा व पार्षद लता विजयसोनू मारकंडे के नेतृत्व में भव्य नवरात्रि का आयोजन किया गया

पूजा पंडालों में विराजी माता रानी, कलश भी स्थापित
तिल्दा नेवरा नगर में गुरुवार को नवरात्रि का पर्व पर दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई। सार्वजनिक पूजा पंडालों में दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना हो गई है। गार्डन रोड घासीदास चौक के सामने दुर्गा प्रतिमा विराजमान की गई।घासीदास चौक के सामने स्थित दुर्गा पंडाल में दुर्गोत्सव के प्रारंभ होने पर सुबह से ही पूजा-अर्चना, आरती के लिए महिला, पुरुषों की भारी भीड़ रही।वही दुर्गा पंडालों में मनोकामना कलश की स्थापना की गई है। उपवास, आरती, पूजन, जस, गायन का दौर शुरू हो चुका है। पार्षद लता विजय सोनू मारकंडे का सेवा समिति में अहम सहयोग है