
Viral Video: तंजानिया के भाई-बहन की जोड़ी पिछले कुछ दिनों से भारत में लगातार छाई हुई है. हिंदी फिल्मों के गानों पर दोनों की लिप्सिंग और डांस के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस बीच किली पॉल ने अपना एक औऱ वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शाहरुख खान की फिल्म रईस के गाने, ओ जालिमा पर बनाए गए इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इसे अब तक करीब 73 हजार लोग देख चुके हैं.
https://www.instagram.com/reel/CW2kLh2rZ0Y/?utm_source=ig_web_copy_link
लिप्सिंग के साथ-साथ एक्टिंग भी की
किली पॉल के इस वायरल वीडियो में वह शाहरुख खान की फिल्म रईस के गाने ओ जालिमा पर हूबहू शाहरूख कान की तरह हर स्टेप्स करते नजर आते हैं. वीडियो में उनकी लिप्सिंग भी कहीं गड़बड़ नजर नहीं आती है. इसे देखकर कोई भी नहीं कह सकता कि किल पॉल दूसरे देश से ताल्लुक रखते हैं. किली ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए शाहरुख खान को भी टैग किया है. साथ ही कैप्शन में इन्होंने भारत के लोगों का इतने प्यार के लिए धन्यवाद अदा किया है. किली कहते हैं कि अभी और भी बहुत कुछ अच्छा आने वाला है.