छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
वन परिक्षेत्र प्रतापपुर मे लैटीना उन्मूलन में हुए भ्रष्टाचार की जांच एक माह में होगी कलेक्टर गौरव कुमार सिह……

प्रतापपुर / वन परिक्षेत्र प्रतापपुर में राज्य कैम्पा निधि के तहत वर्ष 2020-21 मे हुए लैटीना उलमुलन बहुत हुए कार्य में भारी भ्रष्टाचार किया गया था इसकी शिकायत जनसंवाद कार्यक्रम शिवपुर में आवेदक जीशान खान द्वारा किया गया जिस पर गौरव कुमार सिंह ने एक माह के अंदर जांच कर कार्रवाई करने की बात वहीँ वन परिक्षेत्र प्रतापपुर की पूर्व में भी ऑनलाइन से शिकायत की गई है जिस पर अनुविभागीय अधिकारी बीएफ पैकरा द्वारा जांच टीम गठित की गई है लेकिन उनकी भी जांच बहुत ही धीमी गति से चल रही है भ्रष्ट अधिकारियों को आखिर कयो बचाया जा रहा है जिले के कलेक्टर के अशवासन पर कया कार्यवाही होती है