लापरवाही या भ्रष्टाचार : बारह करोड के छात्रावास भवन मे 75 जगह क्रेक लोक निर्माण विभाग करा रहा है निर्माण
प्रतापपुर – विकासखंड प्रतापपुर मुख्यालय के करीब 250 सीट के दो नग नया छात्रावास का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग सूरजपुर के द्वारा कराया जा रहा है यह कार्य शुरू से ही विवादों में रहा है अब एक नया विवाद शुरू हो गया है जिसमें उक्त बिल्डिंग के पहले माले में बने कमरों में दरार की खबर आई है लगभग सभी कक्षों में दरार पाया गया है कार्य स्थल पर मौजूद ठेकेदार के इंजीनियर ने बताया कि मिट्टी के सेट होने की वजह से प्रथम तल पर रूम में दरार आया है
जब आप सही हैं पर हम उसे झिरी काट के फिर से रिपेयर कर रहे हैं लेकिन जहां सवाल यह उठता है कि छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री व आदिम जाती मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम के क्षेत्र में आखिर इतना घटिया घटिया निर्माण कार्य की छूट किसने दी है
करोड़ों की लागत से बन रहे भवन में दरारों की सूचना पर इंजीनियरों का जवाब गोलमोल नजर आ रहा है वही कार्यपालन अभियंता विरेन्द्र चौधरी का कहा है की ऐ कोई इशु नही है अधिक्षण अभियंता भी इसका जांच कर चुके है
क्रेक आया है ऐ सही है पर ठेकेदार को बोल कर सुधार कार्य कराया जा रहा पर सवाल यह है की करोडो की लागत से बन रहे भवन मे इस प्रकार दरार तकनिकी मार्गदर्सन की कमी नजर आ रही है