छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
CM का एक्शन:- जल्द मिलेगा लोगो को चिट फंड कम्पनीयो का पैसा फ़रार डायरेक्टर और पदाधिकारियों को भुपेश बघेल ने तत्काल गिरफ़्तार करने का दिया निर्देश……

रायपुर :- प्रदेश में अब तक चिटफंड कंपनियों के 774 डायरेक्टर/पदाधिकारी गिरफ़्तार मुख्यमंत्री को दी गयी जानकारी, अब तक चिटफंड कंपनियों के 774 डायरेक्टर/पदाधिकारी गिरफ़्तार।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी एसपी-आईजी को दिए आदेश, चिट फंड कम्पनी के शेष फ़रार डायरेक्टर/पदाधिकारियों को तत्काल गिरफ़्तार करें।
सभी एसपी इसके लिए एक समय सीमा तय कर कार्यवाही करें कलेक्टर और एसपी आपसी समन्वय कर चिट फंड कंपनियों की अन्य सम्पत्तियों को चिंहांकित कर करें कुर्क। इस कार्यवाही में विलम्ब न हो।