बॉलीवुड के एक्शन कॉमेडी डायरेक्टर रोहित शेट्टी एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं । इस फिल्म का नाम है ‘सर्कस’ । फिल्म सर्कस में रणवीर सिंह, पूजा हेड़गे , जैकलीन फर्नांडिस और वरुण शर्मा नजर आयेंगे । इस फिल्म को रोहित शेट्टी, भूषण कुमार और रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट करेंगे।
आपको बता दें इससे पहले रणवीर सिंह रोहित शेट्टी की 2018 के दिसम्बर महीने में रिलीज हुई फिल्म सिंबा में लीड रोल में नजर आ चुके हैं उनके अपोजीट सारा अली खान नजर आयी थी। ये फिल्म 2015 में आयी तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म टेम्पर की हिन्दी रीमेक थी। वरुण शर्मा भी रोहित शेट्टी की 2015 में आयी फिल्म दिलवाले में नजर आ चुके हैं। रोहित शेट्टी की फिल्म में पहली बार पूजा हेड़गे और जैकलीन फर्नांडिस नजर आयेंगे।