छत्तीसगढ़:- हाल ही में रिलीज़ हुई गीत ‘कॉलेज वाला लाइफ’ काफी चर्चित रही और इस गाने की सफलता के बाद विकास फिल्म्स ने नई छत्तीसगढ़ी गीत ‘बरस गे’ ज़ी म्यूजिक छत्तीसगढ़ी यू ट्यूब चैनल पर आज 25 जुलाई को रिलीज़ कर दिया है।इस गाने में अभिनय का जादू बीखेरा है प्रतिभावान युवा अभिनेता विकास चन्द्राकर जो कि बहुत सारे हिट गानो में नजर आ चुके हैं और इनके साथ नवोदित अभिनेत्री रिचा शर्मा लीड रोल में नजर आ रही है। इस गीत को संगीत से सजाया है युवा होनहार संगीत निर्देशक अनवेश मलिक ने और इसके बोल लिखे हैं बॉलीवुड एवं छोलीवुड लेखक सूर्या समुद्र ने तथा इसे स्वरों से सजाया है मोर संसार ,निक लागे जैसे हिट गीतों की गायिका श्वेता महिमा दास एवं हमन छत्तीसगढ़िया बाबू जी, मोर तीर म, कॉलेज वाला लाइफ, मोर साथ जैसे हिट गीतों के गायक राजन कर सी जी बाबू ने इस गीत के वीडियो का निर्देशन किया है
युवा अभिनेता एवं निर्देशक धनंजय जायसवाल ने एवं फिल्मांकन किया है शंकर नाइक ने तथा उनके सहयोगी कैमरामैन ने शिवम ठाकुर (नुआपरा ओड़िशा) रहे तथा एडीटिंग की जिम्मेदारी शंकर नाइक एवं महासेन गिलहरे ने सँभाली है । इसका स्क्रीन प्ले लिखा है हिमांशु ध्रुववंशी एवं धनेंद्र चन्द्राकर जी ने तथा कलरिंग का जिम्मा नाइक स्टूडियो नुआपड़ा ओड़िसा को दिया गया था ड्रोन की जिम्मेदारी गुलशन फ़ोटो स्टूडियो तिल्दा ने निभाई है वीडियो की जवाबदारी एम एस फोटोग्राफी भोरिंग एवं श्रुष्टि फोटोग्राफी झलप की दी गई है मोशन पोस्टर नाइक फिल्म्स , मेकअप संजय, ड्रेसिंग धनंजय जायसवाल का है। जब विकास फिल्म्स से इस गाने में विशेष सहयोग की बात पूछी गयी तो उनके तरफ से विशेष विशेष धन्यवाद तरुण सिन्हा,रविन्द्र साव,योगेन्द्र बांधे, धनेन्द्र चंद्राकर,चक्रधारी, गोपी,बिसेसर, गोलू एवं कॉलेज वाला लाइफ की पूरी टीम को दिया और विकास फिल्म्स एवं इस गाने के निर्माता कमलेश (राजू) चंद्राकर जी एवं चंद्रहास (गोलू ) चंद्राकर जी हैं l