राहुल गांधी के पैदल मार्च से पहले बोली दिल्ली पुलिस – इजाजत नहीं, सिर्फ 3 नेता जा सकते हैं राष्ट्रपति से मिलने
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज कृषि कानूनों के खिलाफ कुछ देर में राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च करने वाले हैं. इसी बीच दिल्ली पुलिस की तरफ से बयान आया है कि कांग्रेस नेताओं को ऐसे किसी मार्च की इजाजत नहीं दी गई है. सिर्फ वे तीन नेता राष्ट्रपति भवन जा सकेंगे जिनकी पहले से अपॉइंटमेंट है.
राहुल गांधी आज कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च करनेवाले हैं दूसरी तरफ पुलिस ने इसकी इजाजत देने से इनकार किया है. नई दिल्ली के एडिशन डीसीपी ने कहा कि कांग्रेस को राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च की इजाजत नहीं दी गई है. जिन तीन नेताओं का राष्ट्रपति भवन में अपॉइंटमेंट है सिर्फ उन्हें ही जाने की इजाजत होगी.
राष्ट्रपति से मिलना चाहते हैं राहुल गांधी
राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के सांसद और सीनियर नेता आज राष्ट्रपति से मिलना चाहते हैं. ये लोग कृषि कानूनों के मुद्दे पर राष्ट्रपति के हस्तक्षेप की मांग करेंगे और 2 करोड़ हस्ताक्षर वाला ज्ञापन उन्हें सौंपेंगे. दरअसल, पूरे देश से करीब 2 करोड़ लोगों की हस्ताक्षर का एक ज्ञापन तैयार किया गया है, जिसमें नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई है. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया था, ‘पूरे भारत से दो करोड़ हस्ताक्षर इकट्ठा किए गए हैं, जिनके जरिए तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई है.’