रायपुर जिला देवांगन समाज के तत्वाधान में आज दिनांक 13 अगस्त 2021 को कवर्धा हिंसा में देवांगन समाज के स्वजातीय बंधु दुर्गेश देवांगन पर हुए प्राणघातक हमले पर संज्ञान लेते हुए रायपुर जिला देवांगन समाज के पदाधिकारी गण रायपुर जिलाधीश सौरव कुमार के माध्यम से छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें निर्माण के बिंदु पर कार्रवाई हेतु शासन से मांग किया गया|
1 हमारे देवांगन समाज के पीड़ित व्यक्ति एवं उनके पूरे परिवारों की पूर्णरूपेण जानमाल की सुरक्षा की जाए|
2 ऐसी घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर आपराधिक एवं दंडात्मक कार्यवाही के तहत न्यायालीन जांच तत्काल किया जावे|
3 पीड़ित और लापता परिवार दुर्गेश देवांगन को सकुशल उसके निवास स्थान तक पहुंचाया जाए और उसकी सुरक्षा शासन-प्रशासन करें|
4 जैसा की वीडियो में जो भी दुर्गेश के ऊपर प्राणघातक हमला किए हैं उसके ऊपर तत्काल एफ आई आर दर्ज करवाई की जाये|
उक्त कार्यक्रम में जिला संरक्षक मेघनाथ देवांगन प्रदेश महिला देवांगन कल्याण समाज के अध्यक्ष किरण देवांगन रायपुर जिला देवांगन के सचिव मनोहर देवांगन जिला कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र देवांगन पूर्व जिला सचिव आनंद देवांगन एवं विद्यार्थी प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश देवांगन शामिल हुए|